
MP News
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू राजेश सक्सेना को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह रिश्वत एक महिला की अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी गई थी, जिसके लिए उसने पहले 30,000 रुपये दे चुकी थी।
MP News : मामला पडाव थाना क्षेत्र के फूल बाग स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय का है। शिकायतकर्ता महिला का पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत था, जिसकी मृत्यु के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। नियुक्ति पत्र जारी करने के नाम पर बाबू राजेश सक्सेना ने महिला से 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। महिला ने पहले 30,000 रुपये दे दिए थे, लेकिन बाबू ने बाकी 70,000 रुपये की मांग जारी रखी। परेशान होकर महिला ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की।
MP News : लोकायुक्त टीम ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। बुधवार को जब राजेश सक्सेना ने 25,000 रुपये की रिश्वत लेने की कोशिश की, उसे मौके पर पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त अब मामले की आगे की जांच में जुट गई है।