
YouTube Hype
YouTube Hype: नई दिल्ली: YouTube ने भारत में अपना नया और चर्चित डिस्कवरी टूल ‘Hype’ लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को खासतौर पर छोटे और उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 500 से 5 लाख के बीच है। Hype का उद्देश्य ऐसे क्रिएटर्स के वीडियो की विजिबिलिटी बढ़ाना और उन्हें YouTube के Explore सेक्शन और होमपेज तक पहुंच दिलाना है।
क्या है Hype फीचर
YouTube का ‘Hype’ एक इंगेजमेंट-बूस्टिंग टूल है जो दर्शकों को किसी नए वीडियो को Hype करने की सुविधा देता है यानी लाइक, शेयर और सब्सक्राइब के साथ एक नया इंटरेक्शन विकल्प। हर यूज़र सप्ताह में तीन बार किसी वीडियो को Hype कर सकता है, लेकिन केवल उस वीडियो के पब्लिश होने के 7 दिन के अंदर।
हर बार जब कोई वीडियो Hype किया जाता है, उसे पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स के आधार पर वह वीडियो लीडरबोर्ड में ऊपर आता है और संभावित रूप से Explore सेक्शन या YouTube होमपेज पर प्रदर्शित होता है।
छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा बूस्ट
YouTube का कहना है कि Hype फीचर छोटे क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए एक गति-पुंज (momentum builder) के रूप में कार्य करता है। कम सब्सक्राइबर्स वाले चैनलों को अतिरिक्त बोनस पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे उनका कंटेंट तेजी से फैलता है। इससे YouTube की algorithmic visibility भी बेहतर होती है और नए ऑडियंस तक पहुंच आसान हो जाती है।
ग्लोबल लेवल पर शानदार रिस्पॉन्स
Hype को पहले तुर्की, ताइवान और ब्राजील में 2024 में बीटा टेस्टिंग के तौर पर पेश किया गया था। केवल चार हफ्तों में ही इन देशों में इसे 50 लाख से अधिक बार Hype किया गया। इस सफलता के बाद अब इसे भारत में भी सभी योग्य क्रिएटर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
AI फीचर्स और ऑटो डबिंग
YouTube ने Hype के साथ-साथ AI-बेस्ड वीडियो टूल्स, ऑटो डबिंग फीचर और कंटेंट जनरेशन से जुड़ी नई सुविधाएं भी पेश की हैं, जिससे क्रिएटर्स अपने वीडियो को बहुभाषी दर्शकों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.