एशियन न्यूज़ के साहित्य विचार एवं सम्मान 2024 में जुटे देशभर के साहित्यकार
रायपुर। एशियन न्यूज़ का “साहित्य विचार एवं सम्मान 2024” समारोह का गरिमयी शुभारंभ सिंघानिया सारोवर पोर्टिको में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में समारोह के जूरी मेंबर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जलित कर किया। इससे पहले एशियन न्यूज़ के प्रबंध संपादक जय दुबे ने पैनल पर बैठे सभी अतिथियों का पुष्प अर्पित कर स्वागत किया।
सम्मान समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं वहीं विशेष अतिथि के रूप में, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी शामिल होंगे।
बता दें कि साहित्य विचार एवं सम्मान 2024 में देशभर के लेखक, विचारक, साहित्यिक प्रेमी और सम्मानित व्यक्तित्व भाग लेंगे। समारोह में साहित्य की अलग.अलग विधा में सफलता के मुकाम हासिल करने वाले साहित्यकारों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
