
World Environment Day
World Environment Day: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक विशेष पौधा लगाया यह कोई साधारण पौधा नहीं, बल्कि ‘सिंदूर’ का पौधा है, जिसे 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्वितीय साहस दिखाने वाली कच्छ की वीरांगनाओं ने उन्हें भेंट किया था।
प्रधानमंत्री ने इस पौधे को राष्ट्र की नारीशक्ति और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक रूप में रोपित किया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की मिसाल बनीं माताओं-बहनों ने मुझे गुजरात दौरे के दौरान यह पौधा भेंट किया था। आज, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, मुझे इसे अपने आवास में लगाने का सौभाग्य मिला। यह पौधा देश की नारीशक्ति के अद्वितीय शौर्य और प्रेरणा का प्रतीक रहेगा।”
World Environment Day: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और इस पौधे का विशेष महत्व
इस पौधे को लगाना इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि यह हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि से जुड़ा है भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ढांचों पर सटीक जवाबी कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने हवाई अड्डों, रडार स्टेशनों और नियंत्रण केंद्रों पर जवाबी हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया। अंततः 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी।
World Environment Day: नारीशक्ति और संस्कृति का प्रतीक ‘सिंदूर’
‘सिंदूर’ भारतीय परंपरा में विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा पहना जाता है, जो श्रद्धा, त्याग और प्रेम का प्रतीक है। जब यह पौधा देशभक्ति और साहस की मिसाल बनी महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किया गया, तो वह केवल एक पौधा नहीं रहा वह बन गया एक जीवित प्रतीक: संस्कृति, शक्ति और सशक्तिकरण का। प्रधानमंत्री ने अपने वादे के अनुसार इस पौधे को अपने आवास पर रोपित कर यह संदेश दिया कि भारत की नारीशक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी प्रेरणा है, और पर्यावरण की रक्षा करना भी देशसेवा का एक रूप है।