
World Championship of Legends
World Championship of Legends: नई दिल्ली: नॉर्थैम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में मंगलवार को खेले गए विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी चैंपियंस ने भारतीय चैंपियंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 18.2 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 111 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन (तीन चौके, चार छक्के) की शानदार पारी खेली और एक अविश्वसनीय कैच में भी योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
World Championship of Legends: दक्षिण अफ्रीका की पारी में एक समय 14वें ओवर में 118/5 का स्कोर था। हाशिम अमला (22), जैक्स रुडोल्फ (24), जेपी डुमिनी (16), सेरेल इरवी (15) और वेन पार्नेल (11) आउट हो चुके थे। डिविलियर्स ने जेजे स्मट्स (30) के साथ 71 रन की साझेदारी की, फिर मोर्ने वान विक (नाबाद 18) के साथ पारी को मजबूती दी। भारत की ओर से पीयूष चावला और यूसुफ पठान ने दो-दो विकेट लिए।
Absolute banger catch by
Ab De Villiers 🛐🐐☝️ pic.twitter.com/PTfmBicPms— Tushar Cricket (@BanglaBissho) July 22, 2025
World Championship of Legends: भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 44 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे। रॉबिन उथप्पा (2), शिखर धवन (1), सुरेश रैना (16), अंबाती रायुडू (0) और यूसुफ पठान (5) सस्ते में आउट हुए। स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 37) ने संघर्ष किया, लेकिन एरॉन फांगीसो (3 विकेट), पार्नेल और इमरान ताहिर (2-2 विकेट) ने भारत को समेट दिया। डिविलियर्स का बाउंड्री पर डाइविंग कैच, जिसे इरवी ने पूरा किया, प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना।
WHAT A CATCH GREATEST FOR EVER SUPERMAN AB DE VILLIERS 🔥pic.twitter.com/RdgVmocMn7
— SK Thakur (@SKThakurr_) July 22, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.