
Women's U19 WC 2025: भारत ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता...
Women’s U19 WC 2025: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक टूर्नामेंट लगभग दो सप्ताह तक चला, और अंत में फाइनल मुकाबला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में हुआ। भारत ने इस मैच में आसानी से जीत दर्ज की और साउथ अफ्रीका को मात दी।
भारत ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता
भारतीय टीम की कप्तान निकी प्रसाद की अगुआई में इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं गंवाया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में केवल 82 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। जेम्मा बोथा और फे काउलिंग ने क्रमशः 16 और 15 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से गोंगडी त्रिशा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शबनम शकील ने एक विकेट चटकाया।
Women’s U19 WC 2025: भारत ने आसानी से 83 रनों का लक्ष्य हासिल किया
भारत को फाइनल जीतने के लिए 83 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने बिना किसी कठिनाई के हासिल कर लिया। गोंगडी त्रिशा और कमलिनी की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन जोड़ दिए, जिससे भारत ने केवल 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।
U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर शुरुआत की और फिर मलेशिया को 10 विकेट से हराया। श्रीलंका के खिलाफ 60 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और फिर फाइनल में भी शानदार जीत दर्ज की।