
Women's Sweep Car Rally
Women’s Sweep Car Rally : रायपुर : मतदान जागरूकता के लिए होगा बड़ा आयोजन, 21 अप्रैल को आयोजित होगा कार रैली, शाम 4 बजे आयोजित होगा “महिला स्वीप कार रैली”,
Women’s Sweep Car Rally : शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड से साइंस कॉलेज तक निकली जाएगी रैली, प्रतिभागियों के दिया जाएगा आकर्षक पुरस्कार, कार में विशेष सज्जा के साथ लिखने होंगे मतदाता जागरूकता स्लोगन एवं संदेश,
प्रथम विजेता को मिलेगा 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार, और तृतीय को मिलेगा 5 हजार 1 सौ रुपए, दस लोगो को सत्वना पुरस्कार के तहत दिए जायेंगे 21सौ रुपए,
लोगो को जोड़ने के लिए बनाए गए हैं स्लोगन, “अगर आप हैं जागरूक और करना चाहते हैं औरों को जागरूक तो देर न कीजिए, महिला स्वीप कार रैली में भाग लीजिए”, क्यूआरआर कोड के माध्यम से हो सकेंगे पंजीकृत।