
Wimbledon 2025
Wimbledon 2025: लंदन : पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने शनिवार को विंबलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को मात्र 57 मिनट में सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से हराया। यह ओपन एरा (1968 के बाद) में पहली बार हुआ है जब विंबलडन के किसी फाइनल मुकाबले में कोई खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत पाया हो। इतना ही नहीं, यह विंबलडन के 114 वर्षों के इतिहास में पहला महिला फाइनल रहा, जिसमें हारने वाली खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई।
Wimbledon 2025: मैच की शुरुआत से ही स्वियातेक पूरी तरह हावी रहीं। पहले सेट में उन्होंने अनीसिमोवा की सभी सर्विस को आसानी से तोड़ते हुए केवल 25 मिनट में 6-0 से जीत दर्ज की। अनीसिमोवा अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में बेहद दबाव में नजर आईं और उन्होंने पहले ही सेट में 14 अनफोर्स्ड एरर कर दीं, जबकि स्वियातेक ने केवल दो गलतियां कीं।
Wimbledon 2025: दूसरे सेट में भी हालात नहीं बदले। स्वियातेक ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए 5-0 की बढ़त हासिल की और फिर बिना किसी बाधा के फाइनल गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। इस धमाकेदार जीत के साथ 23 वर्षीय स्वियातेक ने अपना पहला विंबलडन और छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे पहले वह तीन बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं। इस जीत के साथ उन्होंने टेनिस की तीनों सतहों क्ले, हार्ड और ग्रास कोर्ट पर ग्रैंड स्लैम जीतने का कारनामा भी पूरा कर लिया।
“I never really expected this one” 🥹
Iga Swiatek says a special thanks to her team after becoming Poland’s first #Wimbledon singles Champion ✨#Wimbledon pic.twitter.com/dI6HHRwhFP
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
Wimbledon 2025: जीत के बाद भावुक स्वियातेक ने कहा, “यह सपना था जो आज सच हुआ। विंबलडन जीतना मेरे करियर का सबसे खास पल है।” दूसरी ओर, अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में शिकस्त झेलने वाली अनीसिमोवा ने भी स्वियातेक के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा, “इगा को बधाई, उन्होंने अविश्वसनीय खेल दिखाया।”
Wimbledon 2025: स्वियातेक की इस ऐतिहासिक जीत के साथ विंबलडन को लगातार आठवीं बार एक नई महिला चैंपियन मिली है। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि इस बात की मजबूत मुहर है कि इगा स्वियातेक मौजूदा दौर की सबसे प्रभावशाली और दमदार महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।