
रायपुर : किराए की कार के कहां जुड़े तार : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना इलाके से पुलिस ने एक शातिर ठग को अरेस्ट किया है। उसके कब्जे से 2 दर्ज़न से भी ज्यादा कारों को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वो कारों को किराए पर लेकर उनको गिरवीं रख देता था। इसकी तमाम शिकायतें पुलिस को मिल चुकी थीं। पुलिस को तफ्तीश के दौरान ये सफलता मिली है।
किराए की कार के कहां जुड़े तार : क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ , आरोपी युवक का नाम जगमोहन सिंह मेश्राम बताया जा रहा है। वह बेहद शातिराना अंदाज़ से किराए से ली गई गाड़ियों को गिरवी रख देता था। पुलिस को इसकी लगातार कई लोगों से शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया। उसके पास ठगी से करीब 2 दर्जन से अधिक कारों को जब्त किया गया है।
चोरियों का मास्टरमाइंड निकला नाबालिग
नारायणपुर जिले की पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी में शामिल एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है। इस दौरान उसके कब्जे से सोने- चांदी के जेवर, स्कूटी समेत लाखों रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपी इससे पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसको सक्षम न्यायलय में पेश किया। जहां से नाबालिग को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा दिया है। मामले की तहकीकात जारी हैं।
क्या -क्या हुआ बरामद
आरोपी नाबालिग ने बखरूपारा निवासी परिधी परिहार के घर का ताला तोड़कर सोना,चांदी के आभूषण और एक स्कूटी चोरी करके फरार हो गया था। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी। वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं तकनीकी सहायता चोरी की घटना में शामिल नाबालिग को 18 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है।
आदतन चोर है आरोपी नाबालिग
इस दौरान आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी नाबालिग लड़का इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि, वह आदतन चोर है। वहीं आरोपी के पास से सोने,चांदी के कई प्रकार के आभूषण सहित एक स्कूटी सहित 11 लाख 97 हजार रूपये का सामान बरामद किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.