
15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब : कैसे कहां दिलाएंगे शपथ जरूर जानें
रायपुर। 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को शपथ दिलाई जाती है । भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर हर साल 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। ऐसे में कब और कैसे शपथ दिलाई जाएगी इसका आदेश भी दिल्ली से जारी हो चुका है। क्या है इस आदेश में ख़ास जानने के लिए बने रहिए एशियन न्यूज़ भारत के साथ –
15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब : कहाँ कैसे दिलाई जाएगी शपथ जरूर जानें
इस बार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को अवकाश वाले राज्यों में अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं जहां शनिवार को छुट्टी नहीं है, वहां 25 जनवरी को इसका आयोजन होगा।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है।
जारी परिपत्र में शनिवार को छुट्टी वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने शपथ लेने की कार्यवाही की जाएगी।