
प्रदीप मिश्रा की कथा में जब मची भगदड़, महिलाओं सहित दब गए कई बुजुर्ग....
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं गिर गईं और बुजुर्ग दब गए। यह घटना उस समय हुई जब कथा का छठा दिन था और कथा के अंतिम दिन का आयोजन कल होने वाला था। दोपहर 1 बजे से कथा की शुरुआत हो चुकी थी, जिसमें लगभग 1 लाख लोग मौजूद थे।
भगदड़ के दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने का कार्य शुरू किया। राहत कार्य के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया।
कथा के आयोजन के दौरान इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है।