
West Bengal
West Bengal: कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच तीखी झड़प धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। बीजेपी के मुख्य सचेतक शंकर घोष घायल हुए और उन्हें दिन की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने यह कार्रवाई अराजकता के कारण की।
West Bengal: हंगामा तब शुरू हुआ, जब बीजेपी विधायकों ने 2 सितंबर को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के निलंबन का मुद्दा उठाया। शंकर घोष ने हटने से इनकार किया, जिसके बाद मार्शल ने उन्हें घसीटकर बाहर निकाला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बंगाली प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीजेपी भ्रष्ट और वोट चोरों की पार्टी है। एक दिन आएगा जब बंगाल विधानसभा में इसका एक भी विधायक नहीं होगा। मोदी और अमित शाह की केंद्र सरकार जल्द गिरेगी।”
West Bengal: ममता ने बीजेपी को ‘बंगाल विरोधी’ करार दिया और कहा कि वे बंगालियों के उत्पीड़न पर चर्चा नहीं चाहते। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर हंगामे का वीडियो साझा कर टीएमसी पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप लगाया। हंगामे के कारण कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। ममता को स्वयं वेल में उतरकर विधायकों को शांत करना पड़ा।