Welcome to the Jungle
Welcome to the Jungle:मुंबई। पूरे देश में 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक बड़ा सरप्राइज भी दिया। अक्षय ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का शूटिंग पूरा होने का वीडियो जारी किया।
Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पूरी कास्ट की तरफ से वे सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं और फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर का सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को साकार करने में लगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Welcome to the Jungle: वीडियो में अक्षय का नया लुक फैंस के लिए सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने ग्रे रंग के लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी के साथ कुल्हाड़ी थामे हुए बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए। इस लुक ने फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया।
View this post on Instagram
Welcome to the Jungle: फिल्म की कास्ट भी बेहद जबरदस्त है। वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, आफताब शिवदसानी, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, पुनीत इस्सर और दिशा पाटनी सहित कई और बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्ट वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को यह भी भरोसा दिलाया कि शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म की रिलीज़ का इंतजार है। 2026 में सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस पहले ही उत्साहित नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






