
War 2
War 2: मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 में रॉ एजेंट कबीर धालीवाल के किरदार में फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें ऋतिक जापानी तलवार ‘कटाना’ थामे एक खतरनाक एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, और लोग इसे अब तक का सबसे स्टाइलिश लुक बता रहे हैं।
War 2: लीक हुई तस्वीर में ऋतिक एक प्राचीन जापानी मॉनेस्ट्री जैसे सेट पर दिख रहे हैं, जिसे मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में तैयार किया गया है। यह सीन उनके किरदार की ग्रैंड एंट्री का हिस्सा बताया जा रहा है। धुंध और रहस्यमयी माहौल में ऋतिक का यह ‘बीस्ट मोड’ लुक फैंस को रोमांचित कर रहा है। तस्वीर में उनकी तलवारबाजी का अंदाज इस बात का संकेत देता है कि फिल्म में एक्शन का स्तर पहले से कहीं ज्यादा होगा।
War 2: वॉर 2, 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाएंगी। चर्चा है कि शाहरुख खान और सलमान खान के कैमियो के साथ आलिया भट्ट भी पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिख सकती हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी, लेकिन इस लीक तस्वीर ने अभी से हलचल मचा दी है।
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
Somebody’s cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
— Let’s Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025