
Waqf Bill
Waqf Bill: रायपुर। वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ा खुलासा हुआ है। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के दोनों सदनों से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति की सहमति का इंतजार है। इस बीच, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने सभी मुतवल्लियों को पत्र लिखकर उन संपत्तियों का ब्योरा मांगा है, जिन पर अवैध कब्जा किया गया है।
Waqf Bill: जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की 7000 से अधिक संपत्तियां हैं, जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत पर कब्जाधारी जमे हुए हैं। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। इनमें मस्जिद, कब्रिस्तान, मजार, दरगाह, मकबरे, ईदगाह, मदरसे, स्कूल और कॉलेज जैसी संपत्तियां शामिल हैं। वक्फ संशोधन विधेयक के लागू होने के बाद अब इन कब्जों को हटाने की राह आसान होने की उम्मीद है।
Waqf Bill: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने बताया कि अवैध कब्जेधारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमें कई मुतवल्लियों से जवाब मिलना शुरू हो गया है। जैसे ही पूरी जानकारी प्राप्त होगी, नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Waqf Bill: यह कदम छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनके उचित प्रबंधन के लिए उठाया गया है। विधेयक के प्रभावी होने के बाद बोर्ड को उम्मीद है कि लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का समाधान हो सकेगा।
1 thought on “Waqf Bill: वक्फ संपत्तियों पर 70% से अधिक अवैध कब्जा, चेयरमैन ने मांगी मुतवल्लियों से रिपोर्ट”