
बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 5 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्म समर्पण
धमतरी : धमतरी जिले में कई वारदातों अंजाम देने वाले 5 लाख के इनामी नक्सली ने धमतरी पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है….
बता दे की आत्म समर्पण करने वाले नक्सली सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य एवं रावत समन्वय का डिप्टी कमांडर रह चुका है… जो छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है…
वही धमतरी पुलिस द्वारा आत्म समर्पण करने वाले नक्सली को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया है… धमतरी एसपी ने बताया कि अजय उर्फ अघन कांकेर जिले का रहने वाला है….
जिसके ऊपर शासन ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था… बताया कि अजय उर्फ अघन संगम सदस्य के पद पर संगठन भर्ती हुआ था… जो 2010 तक बाल भी संगम सदस्य के पद पर काम किया।
हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर होंगे स्थापित : सीएम मोहन यादव
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.