
CG News: कल साय सरकार का दूसरा बजट, वित्त मंत्री दूसरी बार पेश करेंगे बजट...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम बातें कही। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को राज्य का दूसरा बजट पेश किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा।
बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर ले जाएगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार को काम करते हुए लगभग सवा साल हो चुका है और अब राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए यह बजट एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का बजट पिछले साल की तुलना में बड़ा होगा और प्रदेश के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
वित्त मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर भी पलटवार किया। दीपक बैज ने बजट को “बरबादी का बजट” बताया था, जिस पर ओपी चौधरी ने कहा कि बजट आने से पहले ही विपक्ष आलोचना कर रही है, उनकी सोच पूरी तरह से नकारात्मक है।
कल पेश होगा राज्य का दूसरा बजट
ओपी चौधरी ने साफ किया कि यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला होगा। अब देखना यह होगा कि सरकार के दावों के मुताबिक, यह बजट राज्य की जनता को क्या नई सौगातें देता है।