
Vishnudev Sai cabinet expansion: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को गवर्नर हाउस पहुंच कर राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे। ऐसे में अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ ग्रहण के लिए सीएम विष्णुदेव साय राज्यपाल से चर्चा कर सकते हैं।
Vishnudev Sai cabinet expansion: पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। साय कैबिनेट में 2 संगठन और एक RSS की पसंद का मंत्री आने वाले दिनों में शामिल होगा। कैबिनेट विस्तार में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुमान है कि एक मंत्री सामान्य वर्ग से, दूसरा अनुसूचित जनजाति से और तीसरा पिछड़ा वर्ग से चुना जा सकता है।
Vishnudev Sai cabinet expansion: इन विधायकों में लगी मंत्री बनने की रेस
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का नाम मंत्री बनने वालों की लिस्ट में शामिल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.