
Virat-Rohit
Virat-Rohit: नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गजों के लिए उस समय तक फिट रहकर भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले वनडे विश्व कप के समय कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे।
Virat-Rohit: गांगुली ने कहा, “हर खिलाड़ी का करियर एक दिन खत्म होता है। साल में सिर्फ 15 वनडे मैच होंगे, ऐसे में उनके लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा।” भारत को अगले विश्व कप तक नौ द्विपक्षीय सीरीज में केवल 27 वनडे खेलने हैं। कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन गांगुली ने उनकी राह को कठिन बताया।
Virat-Rohit: हालांकि, गांगुली ने दोनों के अनुभव की तारीफ की और कहा, “वे अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं, वे खुद फैसला लेंगे।” कोहली जैसे खिलाड़ी को दुर्लभ बताते हुए गांगुली ने कहा कि उनका विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है।
Virat-Rohit: गांगुली ने युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “युवराज विशेष खिलाड़ी थे। 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्व कप में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। दुर्भाग्य से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले।”