
विराट कोहली ने मानी अपनी गलती, कहा- "हां, मैंने अनुशासन तोड़ा".....
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट में शतक जरूर लगाया था, लेकिन उसके बाद की तीन पारियों में वो फ्लॉप रहे। दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने इन तीनों पारियों में एक ही तरह से आउट होने की गलती की। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर जबरदस्ती शॉट खेलते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
विराट कोहली ने अपनी इस गलती को कबूल करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “मैं मानता हूं, पिछली दो-तीन पारियां वैसी नहीं गई जैसी मैं चाहता था। मैंने पिच पर टिके रहने के लिए अनुशासन नहीं दिखाया। यही टेस्ट क्रिकेट का असली चैलेंज है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें इस बार पहले से ज्यादा तेज और बाउंसी हैं, इसलिए यहां अलग तरह के रवैये की जरूरत है। लेकिन अच्छे प्रदर्शन के लिए अलग-अलग परिस्थितियों में खेलना ही असली खेल है।”
विराट कोहली ने अब मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए अपनी रणनीति भी स्पष्ट की है। उन्होंने कहा, “अब मेरी रणनीति क्रीज पर जाकर अपनी नजरें सेट करने की है। ज्यादा से ज्यादा गेंद खेली जाए और उसके बाद अपने खेल को आगे बढ़ाया जाए। सबसे अहम है परिस्थितियों का सम्मान करना।”
मेलबर्न में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। उन्होंने यहां एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं। 2014 बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने 169 और 54 रनों की शानदार पारी खेली थी। 2018 में भी उन्होंने 82 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वो 0 पर आउट हो गए थे।
अब विराट कोहली के पास मेलबर्न में शानदार वापसी का अच्छा मौका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.