
Viral News:
Viral News: सातारा : सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने की चाहत एक बार फिर भारी पड़ गई। महाराष्ट्र के सातारा जिले के वाघपुर पठार स्थित टेबल पॉइंट पर रील बनाते समय एक बड़ा हादसा हो गया। एक युवक स्टंट करते हुए कार सहित 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। यह खौफनाक दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा
सातारा के घोलेश्वर निवासी साहिल अनिल जाधव (20) अपने चार दोस्तों के साथ वाघपुर पठार के टेबल पॉइंट पर घूमने आया था। सभी दोस्त सोशल मीडिया के लिए रील और फोटोशूट कर रहे थे। स्टंट के दौरान साहिल कार चला रहा था जबकि उसके दोस्त कार से बाहर थे और वीडियो शूट कर रहे थे। तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे 300 फीट गहरी खाई की ओर लुढ़क गई।
जान बची पर हालत गंभीर
गनीमत रही कि कार पूरी तरह खाई में नीचे नहीं गिरी, बल्कि बीच में ही अटक गई। स्थानीय लोगों की मदद से साहिल को रेस्क्यू कर गंभीर हालत में कराड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
देखिए खौफनाक वीडियो
पर्यटन स्थल पर सुरक्षा नदारद
यह हादसा एक बार फिर पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में न तो कोई सुरक्षा रेलिंग है, न ही चेतावनी बोर्ड और न ही पुलिस की गश्त। यह इलाका ‘टेबल पॉइंट’ और ‘उल्टा झरना’ जैसे प्राकृतिक आकर्षणों के कारण पर्यटकों में खासा लोकप्रिय है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।