Viral News : कैंसर पीड़ित दोस्त के लिए पूरी क्लास ने मुंडवाया सिर, बच्चों के जज़्बे ने छू लिया दिल, देखें VIDEO
Viral News : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक वीडियो चर्चा में है, जिसमें स्कूली बच्चों की एक पूरी क्लास अपनी कैंसर पीड़ित सहपाठी के समर्थन में सिर मुंडवाती नजर आ रही है। यह वीडियो दोस्ती, संवेदनशीलता और इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश करता है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है।
रील नहीं, हकीकत जैसा जज़्बा
अक्सर लोग टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के उस चर्चित एपिसोड को याद कर रहे हैं, जिसमें टप्पू अपने कैंसर से जूझ रहे दोस्त का हौसला बढ़ाने के लिए सिर मुंडवाकर स्कूल पहुंच जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि अब यह कहानी रील लाइफ से निकलकर रियल लाइफ में नजर आ रही है।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि बच्चे स्कूल बैग कंधे पर लटकाए लाइन में चलते हुए स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि किसी भी बच्चे के सिर पर बाल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि उनकी एक सहपाठी कैंसर से जूझ रही है और कीमोथेरेपी के कारण उसके बाल झड़ गए हैं। ऐसे में बच्चों ने यह कदम उठाकर उसे यह एहसास दिलाया कि वह अकेली नहीं है।
सोशल मीडिया पर छाई बच्चों की दरियादिली
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स बच्चों की इस पहल को ‘रियल लाइफ टप्पू सेना’ बता रहे हैं। कोई इसे सच्ची दोस्ती की पहचान कह रहा है तो कोई इन बच्चों के संस्कारों की तारीफ कर रहा है।
मानवता की सच्ची तस्वीर
हालांकि, वीडियो से जुड़े दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से यह क्लिप लोगों के दिलों को छू रही है, वह यह साबित करने के लिए काफी है कि आज भी समाज में संवेदनशीलता और इंसानियत जिंदा है। इन मासूम बच्चों का यह कदम कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।
