
Viral Love Story: एक आशिक दो हसीना, थाने में मारपीट देख थानेदार हुआ पसीना-पसीना....
भोपाल। Viral Love Story: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक युवक को लेकर दो युवतियों के बीच जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि थाने में ही दोनों के बीच हाथापाई हो गई और परिजन भी इसमें कूद पड़े।
Viral Love Story: मंगेतर पर दूसरी युवती का दावा
मामला तब शुरू हुआ जब एक युवती थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी कि उसकी सगाई एक युवक से हो चुकी है, लेकिन उसी के घर के पास रहने वाली दूसरी युवती उस पर लाइन मार रही है। कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है, जिससे उसकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।
Viral Love Story: थाने में भिड़ीं दोनों युवतियां
पुलिस ने जब दूसरी युवती को समझाइश के लिए बुलाया, तो वह अपने परिवार के साथ थाने पहुंची। बातचीत के दौरान दोनों युवतियों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। झगड़े में दोनों के परिजन भी कूद पड़े और थाने में जमकर हंगामा मच गया।
Viral Love Story: मामले में आया नया मोड़
हंगामे के बीच दूसरी युवती ने पलटवार करते हुए कहा कि वह युवक से कोई संबंध नहीं रखती और न ही उसे परेशान कर रही है, बल्कि युवक ही उसके पीछे पड़ा हुआ है। पूरे दिन थाने में इस विवाद को लेकर माहौल गर्म रहा।
Viral Love Story: क्रॉस एफआईआर दर्ज
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रेम त्रिकोण का अंत क्या होता है।
2 thoughts on “Viral Love Story: एक आशिक दो हसीना, थाने में मारपीट देख थानेदार हुआ पसीना-पसीना….”