
Bemetra Chhattisgarh
Bemetra Chhattisgarh : सिंह राजपूत बेमेतरा/छत्तीसगढ़ : बेमेतरा राशन की समस्या से जूझ रहे धोबघटटी के ग्रामीण…..सोसायटी संचालक की मनमानी से परेशान ग्रामीण…..अनेकों हितग्राहियों को नही दिया राशन…..हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर नहीं देता राशन…..
बेमेतरा जिला अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के धोबभट्टी गांव में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान संचालक के मनमानी व दबंगता वाली रवैये से ग्रामीण काफी परेशान और चिंतित है।
वही खबर कवरेज करने पहुंची एशियन न्यूज की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सरपंच व राशन दुकान संचालक दोनो एक ही घर से है, जो पति पत्नी है। जो दबंगता दिखाते मनमानी करते है।
Bemetra Chhattisgarh
जिसके चलते बीते दो माह से अनेकों ग्रामीणों को राशन नही दिया है। अनेकों हितग्राहियों से धोखाधड़ी करते हुए राशन देने के नाम पर अंगूठा लगवाकर राशन नही दिया है। वही गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक ग्रामीण के साथ
राशन दुकान के संचालक ने दबंगता दिखाते हुए मारपीट भी किया। इस मामले को लेकर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत भी किए है। वही धोबघट्टी गांव के ग्रामवासी शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए हुए है
कि जल्द जल्द उनकी समस्याओ का समाधान होगा और उन्हें राशन मिलेगा। अब देखना होगा कि क्या ग्रामवासियों की समस्या का समाधान हो पाता है या यू ही ग्रामीण राशन के लिए परेशान होते रहेंगे।