
Vikrant Massey's Friend Died in Ahmedabad Plane Crash
Vikrant Massey’s Friend Died in Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद: अहमदाबाद विमान हादसे में अभिनेता विक्रांत मैसी के करीबी क्लाइव कुंदर की मौत हो गई। 12 जून को हुए इस दुखद हादसे में क्लाइव, जो क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे, अपनी जान गंवा बैठे। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा कर उनके निधन पर शोक जताया। शुरुआत में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्लाइव विक्रांत के चचेरे भाई थे, लेकिन अभिनेता ने इस खबर का खंडन किया।
Vikrant Massey’s Friend Died in Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार रात, विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, “प्रिय मीडिया और मित्रों, क्लाइव कुंदर मेरे चचेरे भाई नहीं थे। कुंदर परिवार हमारे पारिवारिक मित्र हैं। कृपया अटकलों से बचें और उनके परिवार को शांति से शोक मनाने दें।” इस पोस्ट से साफ हुआ कि क्लाइव उनके परिवार के करीबी मित्र के बेटे थे।
Vikrant Massey’s Friend Died in Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट उड़ान भरते ही दुर्घटना का शिकार हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर शामिल थे। इस हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा, जबकि 241 लोगों की मौत हो गई। विक्रांत ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और क्लाइव की याद में श्रद्धांजलि दी। इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।