Vijayadashami 2024 : दशहरे के पहले बाजारों में दिख रहा ‘रावण’ का क्रेज…वीडियो

Vijayadashami 2024 : दशहरे के पहले बाजारों में दिख रहा 'रावण' का क्रेज...वीडियो

Vijayadashami 2024 : भोपाल : भोपाल सहित पूरे प्रदेश में दशहरा काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। जहां भोपाल के कोलार में सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाता है तो भोपाल के गली मोहल्लों में छोटे बड़े रावण का दहन किया जाता है। वहीं मार्केट में भी रावण के पुतलों की मांग बढ़ गई है।

इसमें कम साइज वाले रावण के पुतले की डिमांड सबसे अधिक है। भोपाल के बिट्टन मार्केट के 1100 क्वाटर एरिया के आगे सड़क किनारे दशहरे से पहले रावण के पुतलों का बाजार सज जाता है। इस बार बाजार में भारी संख्या में रावण के छोटे पुतले भी देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें लोग ‘छोटा रावण’ भी कहते हैं।

Vijayadashami 2024

ये बाजार रावण के पुतलों के लिए मशहूर है। यहां बने पुतले भोपाल में ही नहीं बल्कि रायसेन, सीहोर, विदिशा सहित प्रदेश के कई जिलों में जाते हैं। 22 वर्षों से रावण के पुतले बनाने वाले डी एल वर्मा ने बताया कि, इस बार छोटे पुतलों की काफी डिमांड बढ़ी है।

Raas Garba Event 2024 : रायपुर ललित महल में भव्य गरबा, विधायक मोती लाल साहू विशेष अतिथि के रूप में हुए शामिल

बच्चों के अंदर रावण दहन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। छोटे रावण के पुतला पांच से 10 फुट तक बनाया जाता है। बड़े रावण बनाने के साथ साथ छोटे रावण भी खूब बनाए जा रहे हैं। दशहरे के कई दिन पहले से इनकी बिक्री शुरू होती है।

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: