Vijay Hazare Trophy, अंगकृष रघुवंशी, Angkrish Raghuvanshi
Vijay Hazare Trophy: जयपुर: विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ गंभीर रूप से चोटिल हो गए। कैच पकड़ने की कोशिश में उनका सिर जमीन से टकराया, जिससे कन्कशन (ब्रेन शेक) के साथ कंधे और गर्दन में भी चोट लगी। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और एम्बुलेंस से नजदीकी एसडीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी जरूरी स्कैन कराए जा रहे हैं।

Vijay Hazare Trophy: क्या है मामला?
घटना मैच के 30वें ओवर में हुई, जब मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान गेंदबाजी कर रहे थे। उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग स्वीप लगाने का प्रयास किया। डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे रघुवंशी तेजी से दौड़ते हुए आगे बढ़े और एक हाथ से कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद छूट गई और वह बुरी तरह गिर पड़े। गिरते समय उनका सिर जोर से जमीन से टकराया। कुछ पल घुटनों पर बैठने के बाद वह मैदान पर लेट गए। मुंबई टीम के फिजियो तुरंत पहुंचे और स्थिति गंभीर देख स्ट्रेचर मंगवाया गया।
![]()
Vijay Hazare Trophy: मुंबई ने जीता मैच
चोट के बावजूद मुंबई ने मैच 51 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाए। हार्दिक तमोरे ने नाबाद 93, मुशीर खान और सरफराज खान ने अर्धशतक जड़े। जवाब में उत्तराखंड 280/9 पर सिमट गई, युवराज चौधरी (96) और जगदीशा सुचित (51) की पारियों के बावजूद। रघुवंशी ने इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाए थे। उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






