Vidisha News : ट्रक की चपेट में आकर युवती की मौत
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Vidisha News : ट्रक की चपेट में आकर युवती की मौत
विदिशा। Vidisha News : गंज बासौदा के कंजना पठार के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 17 वर्षीय युवती की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
बीएमओ प्रेमेंद्र तिवारी और सिटी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेशमा (उम्र 17 वर्ष) अपने भाई बंटी के साथ मोटरसाइकिल पर उदयपुर साइट से लौट रही थी। कंजना पठार के पास उद्योग नगरी के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ।

इस हादसे से रेशमा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपायों और ट्रैफिक नियमों के पालन की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने इस स्थान पर तेज गति वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
पुलिस ने इस हादसे के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतक के परिवार को आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।