
Vidisha MP news : पुनर्गणना में हुए 47 के 74 अंक....पढ़े पूरी स्टोरी
Vidisha MP news : हायर सेकेण्डरी आर्ट्स की सुरभि रघुवंशी ने कराई थी पुनर्गणना
विदिशा, गंज बासौदा, अभिनय श्रीवास्तव
Vidisha MP news : अंकों के उलट फैर से जिले में प्रथम और प्रदेश की मेरिट सूची से वंचित रह गई थी सुरभि स्थानीय सैण्ट एस.आर.एस. पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा सुरभि रघुवंशी पुत्री विजय रघुवंशी के अर्थशास्त्र में 80 में से 47 अंक प्राप्त होने पर पुनर्गणना में 74 अंक होने का मामला प्रकाश में आया है।
Vidisha MP news : सुरभि ने आर्टस विषय से हायर सेकंडरी की परीक्षा दी थी।जहां उसे 80 पूर्णांक में से अंग्रेजी में 75,हिन्दी में 75 ,राजनीति में 72, इतिहास में 73 अंक डिक्टेंशन (विशेष योग्यता) प्राप्त हुए। वहीं अर्थशास्त्र में मात्र 47 अंक ही दर्शाए गए थे।
विद्यालय परिवार द्वारा उक्त अंकों पर अपनी असंतुष्टि जाहिर की गई थी,कि सुरभि के साथ ऐसा नहीं हो सकता। उसके अंक दर्शाए गए अंकों से कहीं ज्यादा होंगे।उन्हें सुरभि रघुवंशी का प्रदेश की मेरिट में आने का विश्वास था।
Vidisha MP news
विद्यालय एवं अभिभावक ने छात्रा के विश्वास पूर्ण आग्रह पर अर्थशास्त्र की कॉपी निकलवाई तो मूल्यांकन कर्त्ता द्वारा कॉपी पर 74 अंक दिए गए थे,लेकिन कम्प्यूटर की अंक तालिका में अंक दर्ज करते समय 74 के स्थान पर 47 अंक अंकित कर दिए गए।
Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 : लोकसभा चुनाव सातवें और अंतिम चरण के लिए आज थम जायेगा प्रचार
इस प्रकार उसके अंक सूची में 27 अंक कम दर्ज किए गए। जिससे प्रतिभाशाली मेरिट सूची की दावेदार सुरभि रघुवंशी को ना केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा,बल्कि जिला स्तरीय मेरिट में मिलने वाले प्रथम स्थान से भी वंचित होना पड़़ा।