
Vidisha MP News
Vidisha MP News
विदिशा, अभिनय श्रीवास्तव
Vidisha MP News : जिसका बनाया विद्युत चोरी का प्रकरण, उसी ने दिया थाने में अधिकारियों के खिलाफ आवेदन, गंज बासौदा लाल पठार क्षेत्र में विद्युत मंडल टीम ने की जांच
Bijapur Naxalite Surrender Breaking : इनामी 2 महिला समेत 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर…
Vidisha MP News : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर गंज बासौदा विद्युत मंडल अधिकारी टीम ने लाल पठार क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाय जाने पर प्रकरण बनाया और अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाए जाने की रिपोर्ट
करने सिटी थाने में आवेदन दिया है। बही जिसका केश बनाया उसने भी अधिकारियों की शिकायत थाने में आवेदन देकर की है।
शुक्रवार को जे ई मिर्नाल मोहित, हुकुम प्रजापति, दीपेश यादव, वैभव गुरु, ललित दांगी, प्रियंका दुबे, श्वेता अहिरवार, विमलेश मालवीय, संतोष
Bemetra Blast Update : मलमा में दबे मजदूरों के परिजनों ने बताई आप बीती…देखें वीडियो
कुशवाह और प्रमोद ने स्वरूप नगर लाल पठार क्षेत्र में कई जगह निरक्षण किया। जहां एक मकान में अनाधिकृत रूप से मीटर की इनकमिंग के पहले कट कर करिवान 20 फिट की पीली एवं लाल पीवीसी केवल जोड़ कर एवं मीटर वाय पास कर विद्युत का अवैध उपयोग करते पाए
Vidisha MP News
जाने पर उसके विरूद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। और बिना ट्रेड मार्क के हीटर की जप्ती की और जैसे ही कूलर की जपती की तो उस परिवार द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता की गई और शासकीय कार्य में वाधा पहुंचाई।
इस आशय का आवेदन विद्युत विभाग द्वारा सिटी थाने में दिया गया है तो दूसरी ओर जिसका विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया उसने भी सिटी थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
इस मामले में एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्युत मंडल को चैकिंग करने का पूरा अधिकार है कुछ उपभोक्ता अपने बचाव में इस प्रकार के आवेदन देते है। मामले की जांच की जाएगी।