
Vegetable Prices
Vegetable Prices
उज्जैन, राजेश व्यास
Vegetable Prices : उज्जैन। मौसम बदलते ही सब्जियों के दाम भी बदल चुके हैं। उज्जैन जिले और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान और व्यापारी बता रहे हैं
Vegetable Prices : कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम होने के कारण भाव में तेजी दिखाई दे रही है। उज्जैन में बीते तीन चार दिन से सब्जियों के भाव में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है। शहर की चिमनगंज मंडी एवम सब्जी मंडी में लोग सब्जियों के भाव सुनकर लिमिट में सब्जियां खरीद रहे हैं।
व्यापारी हरीश नारायण ने बताया कि दो-तीन दिन से हो रही बारिश और किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल लगाने के कारण सब्जियां जरूरत के हिसाब से शहर में नहीं पहुंच पा रही हैं। इसके चलते सब्जियों के भाव बढ़े हैं। सब्जियों के और भाव भरने की संभावना भी बताई जा रही है।
Vegetable Prices
मेथी 70 रु किलो थी तो वही आलू 20 और 30 रुपए मंडी में, बाजार में 35 से 50 रु तक बिक रहा है। धनिया 120 रुपए मंडी का रेट, जबकि खेरची में 140 रुपए किलो में बाजार में बिक रहा है।
Bhopal Breaking : प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों की अटेंडेंस को लेकर नई व्यवस्था लागू
गिलखी मंडी में 60 रुपए तो बाजार में 80 रुपए किलो बिक रही है। भिंडी 60 रुपए किलो, टमाटर 50 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। मिर्ची पहले 60 रुपए किलो बिक रही थी, जबकि अभी 80 से 100 रु किलो बिक रही है। किसानों के अनुसार अभी कुछ दिन और सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.