उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, फिल्म की सफलता के लिए मांगी दुआ....
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और डाइरेक्टर एटली मंगलवार अल सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। इन सितारों ने पारंपरिक भस्म आरती में भाग लिया और बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया। साथ ही, उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों की सफलता के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की।

मंदिर के नंदी हॉल में करीब 2 घंटे तक ध्यान लगाने के बाद सभी ने जल चढ़ाकर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। मीडिया से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर भस्म आरती देखना और पूजा करना बहुत ही शानदार अनुभव था। उन्होंने बताया कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि उनकी फिल्म दर्शकों को पसंद आए।

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका सोमवार देर शाम इंदौर पहुंचे थे। इंदौर में इस दौरान उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए सिनेमा हॉल में फैंस से मुलाकात की और उन्हें फिल्म देखने के लिए अपील की।
