
बिलासपुर: बांग्लादेश की घटना और वहां हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। तमाम हिंदू संगठन हिंदुओं के हितों को लेकर लामबंद हो रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी वंदे भारत मित्र मंडल संगठन के बैनर तले सनातनियों ने आज हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया और घटनाओं की निंदा की।
इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे सनातनियों ने कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हिंदुओं के हितों के रक्षा करने की मांग की। उन्होंने बताया कि, जिस तरह बांग्लादेश के हालात हैं और वहां हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि, हिंदुओं के हितों पर अतिक्रमण हिंदू समाज बर्दास्त नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने पीएम के नाम पत्र प्रेषित करते हुए हिंदुओं के हितों की रक्षा करने की मांग की है।