
Uttarkashi News : उत्तरकाशी : 20 साल बाद वर्णावत पर्वत का भूस्खलन का सिलसिला शुरू उत्तरकाशी के वर्णावत पर्वत पर एक फिर 20 साल बाद के पहाड़ों से बड़े पत्रों का आना हुआ शुरू तो वही उत्तरकाशी के वर्णावत में हो रहे भूस्खलनको लेकर
जिला प्रशासन द्वारा बनाई टीम द्वारा अब तक किसी तरह की रिपोर्ट नहीं की जारी गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात के बाद यह बयान जारी किया।
उत्तरकाशी में वर्णावत में एक बार फिर भूस्खलन शुरू होने के बाद आपदा प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी हादसे के 20 घंटे बाद भी कोई रिपोर्ट जारी नहीं कर सके । इतना ही नहीं अधिकारी फोन उठाने तक को राजी नहीं है,
डीएम उत्तर काशी मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रेस नोट जारी कर जियोलॉजिस्ट के साथ गई टीम को को 4:00 बजे तक रिपोर्ट जारी करने को कहा था लेकिन 7:00 बजे तक भी संबंधित अधिकारी न कोई रिपोर्ट दे सके,
गंगोत्री हाईवे से लगा हुआ उत्तरकाशी जिला मुख्यालय का वरुणावत पहाड़ी का ये वो हिस्सा है जिसने घरों और होटल मे रह रहे लोगों के बाहर निकलने को मजबूर कर दिया – मंगलवार को रात के समय पहाड़ी का ये हिस्सा दरक गया था
Uttarkashi News
जिसके चलते मलवा गंगोत्री हाईवे के नीचे आबादी वाले इलाकों से होते हुए सड़क तक पहुंच गया था। हालांकि देर रात तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर आपदा के कारण तलाशती रही
लेकिन अंधेरे की वजह से ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका, जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के ऊपर गुफियारा के आसपास पहाड़ी से लगा हुआ यह क्षेत्र कितना सुरक्षित है
इसमें तत्कालिक कोई उपचार की आवश्यकता है ,अथवा कोई लॉन्ग टर्म ट्रीटमेंट होगा ? आखिर इस भूस्खलन के पीछे क्या कोई तात्कालिक वजह सामने आई है ?
इसके लिए प्रदेश से टेक्निकल टीम बुलाई जा रही है गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात के बाद यह बयान जारी किया।