
Uttarakhand Weather News
Uttarakhand Weather News: देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों जैसे हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के बाद देहरादून में तापमान बढ़ा है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को भी तापमान इसी स्तर पर रहने की संभावना है।
Uttarakhand Weather News: बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 288 सड़कों में से 101 को ही खोला जा सका है, जबकि 187 मार्ग अभी भी बंद हैं। टिहरी में 20, चमोली में 31, रुद्रप्रयाग में 23, पौड़ी में 18, उत्तरकाशी में 22, देहरादून में 14, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में 22, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर में सात और नैनीताल में छह सड़कें बंद हैं। चंपावत और ऊधम सिंह नगर में सभी सड़कें खुली हैं। लोक निर्माण विभाग ने बंद मार्गों को खोलने के लिए 671 जेसीबी तैनात की हैं। बंद सड़कों से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।