
Uttarakhand
Uttarakhand: रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के प्रसिद्ध धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथियां तय हो गई हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर 2025 को शाम 2:56 बजे बंद होंगे। इससे पहले 21 नवंबर से पंच पूजाओं की शुरुआत होगी। वहीं, द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को बंद किए जाएंगे। विजयदशमी के शुभ अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में वैदिक मंत्रोच्चार और पंचांग गणना के आधार पर ये तिथियां निर्धारित की गईं।
Uttarakhand: तुंगनाथ धाम के लिए भी शीतकालीन बंदी की तैयारी शुरू हो गई है। 5 नवंबर को देवरा प्रस्थान होगा, और 6 नवंबर 2025 को बाबा तुंगनाथ के कपाट छह माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे। उसी दिन डोली चोपता नागक स्थान में रात्रि विश्राम करेगी। 7 नवंबर को डोली भनकुन पहुंचेगी, और 8 नवंबर को तुंगनाथ मंदिर मक्कू में प्रवेश करेगी। बाबा के आगमन पर तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु भाग लेंगे। स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं ताकि परंपराओं का निर्वहन सुचारू रूप से हो सके।