
Uttarakhand News
Uttarakhand News: देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ गया है।
Uttarakhand News: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बाढ़ की चेतावनी दी है। सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Uttarakhand News: गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री धाम और बड़कोट में गाड़-गदेरे उफान पर हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। मलबे और भूस्खलन से हाईवे व ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.