
Uttarakhand News
Uttarakhand News: हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्ड विजेता दीपक हुड्डा गंगा के तेज बहाव में फंस गए। समय रहते उत्तराखंड पुलिस और पीएसी की आपदा राहत टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गंगा स्नान के दौरान फिसले
घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। दीपक हुड्डा कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचे थे और हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव में बहने लगे। उन्हें फिसलते देख आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कुछ मिनटों में बचाया
सूचना मिलते ही 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही मिनटों में टीम ने हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई हो गई, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
पहले किया इनकार
घटना के बाद शुरुआत में दीपक हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में गंगा में गिरने की बात से इनकार कर दिया था। हालांकि, करीब ढाई घंटे बाद उन्होंने स्वीकार किया कि वाकई में वही गंगा में फंसे थे और पुलिस की मदद से उनकी जान बचाई गई।
सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तराखंड पुलिस ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने पुलिस की तत्काल और साहसिक कार्रवाई की खूब तारीफ की। दीपक हुड्डा ने भी टीम का आभार व्यक्त किया और सभी सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.