
Uttarakhand News समापन की ओर चारधाम यात्रा.....
Uttarakhand News : देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अब संपन्न होने की ओर है गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा-2024 के समापन की शुरूआत हो गई है।
वहीं चारधाम यात्रा पर राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप चारधाम यात्रा में श्रद्धालु नहीं पहुंचे है। इसके पीछे सरकार का मिस मैनेजमेंट है।
उन्होने सरकार से मांग की है कि वर्तमान अनुभव को ध्यान में रखते हुए भविष्य में इन गलतियों को ना दौहराया जाए जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो. वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर वरिष्ठ भाजपा नेता
और दर्जा राज्यमंत्री डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि आपदा की वजह चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. लेकिन सरकार ने यात्रा के सफल संचालन के लिए हर संभव प्रयास किये हैं।
Mithun Chakraborty First Wife Died : मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक, का निधन…शादी के 4 महीने बाद ही दे दिया था तलाक