
Uttarakhand News
Uttarakhand News: हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की धारण क्षमता के अनुसार ही प्रवेश देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसमें स्थलों का विस्तार, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा मानकों का पालन शामिल है।
Uttarakhand News: सोमवार को एफटीआई में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि मनसा देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ये नियम सख्ती से लागू होंगे। पंचायत चुनावों पर उन्होंने बताया कि पहले चरण में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है। जनता में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के प्रति उत्साह है और ये प्रतिनिधि ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।