
Uttarakhand News
Uttarakhand News
हरीश रावत रूडकी।।
Uttarakhand News : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलौर उपचुनाव को गरमाने पहुंचें हैं। जहां उन्होंने जनसंपर्क कर मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले की ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची।
Rani Durgavati Balidan Diwas : वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम साय
Uttarakhand News : उन्होंने कहा कि वह गरीबो के साथी थे और रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर वोट मांगे हैं। और इस बार काज़ी निज़ामुद्दीन भारी मतों से जितने वाले है।
MP Assembly Session : विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर से 7 राज्यमंत्री देंगे उत्तर