Uttarakhand News : आपदा प्रवाहित लोगों को बाटी जा रही है एक्सपायरी डेट और खराब सामग्री

Uttarakhand News

खटीमा उधम सिंह नगर, मायाशंकर

Uttarakhand News : उधम सिंह नगर : खटीमा क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 राजीव नगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों के

लिए खाद्य विभाग विभाग द्वारा जो खाद्य सामग्री बाटी जा रही है

वह एक्सपायर डेट की और खराब निकालने की शिकायत मिल रही है

जिस पर खटीमा के स्थानीय विधायक और कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष

भुवन कापड़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पर संज्ञान लिया वहीं

क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धामी जो खुद अपने नेतृत्व में आपदा

Muharram Tajiya Juloos 2024 : हजरत इमाम हुसैन की याद में दौसा शहर में निकले ताजिये

प्रभावित लोगों को राशन बंटवा रहे थे वह भी मौका पर पहुंचे वहीं

खराब खाद्य सामग्री मिलने से लोगों पर भारी आक्रोश था इस मौके

पर खटीमा विधायक भुवन कापडी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर

सिंह धामी ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए बहुत अच्छी पहल की है

Uttarakhand News

लोगों को खाद्य सामग्री और राहत राशि उपलब्ध कराई है परंतु यहां

राहत कार्य में गड़बड़ी हो रही है जो राहत सामग्री बाटी जा रही है

वह एक्सपायरी डेट और खराब दर्जे की खाद्य सामग्री है उसको

डिस्ट्रॉय किया जाए और नई खाद्य किट दी जाए और जो लोग

इसमें संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई की जाए वहीं पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र

सिंह धामी ने कहा कि जो खाद्य किट प्रोवाइड किया जा रहे हैं उसमें

कुछ खाद्य पदार्थ खराब निकले हैं उसे पर संबंधित ठेकेदार और जहां

से सामान लिया जा रहा है उन पर लीगल कार्रवाई की जाएगी परंतु

प्रश्न यह खड़ा होता है कि खुद पूर्ति निरीक्षक के अपने नेतृत्व में

See also  Rashifal Today 2 April 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन...पढ़े दैनिक राशिफल

आपदा प्रवाहित लोगों को राशन के बंटवा रहे हैं क्या

CG Breaking : आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम साय

उन्होने किट बटवाते समय निरीक्षण

नहीं किया कि जो इस पर खाद्य पदार्थ जो बटवा रहे हैं वह सही है

या वह एक्सपायरी डेट और खराब है कहीं ना कहीं पूर्ति निरीक्षक प्रश्न

के घेरे पर खड़े है गौरतलब है कि जहां खटीमा क्षेत्र में इतनी बड़ी

आपदा आई उसमें सभी को आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ा होना

चाहिए था परंतु यह खटीमा का दुर्भाग्य होगा कि संबंधित अधिकारी

और ठेकेदार इस आपदा की घड़ी में लोगों की मदद की आड़ में कहीं

ना कहीं शासन और लोगों से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं

और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन्होंने आपदा प्रभाहित लोगों के

लिए आगे बढ़कर तुरंत सहायता राशि और खाद्य सेवा उपलब्ध करवाई,

कहीं ना कहीं उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है

सरकार को इस विषय में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है और

संबंधित ठेकेदार और संबंधित अधिकारी और जो लोग

इस कार्य में संलग्न हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: