
Uttarakhand
Uttarakhand
टिहरी बलवन्त रावत
Uttarakhand : मौसम का मिजाज बदलते ही बढ़ी मरीजों की संख्या जिला अस्पताल में ओपीडी 500 के पार पहाड़ों पर गर्मी की तपिश बढ़ने से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है खासकर बुजुर्गों एवं बच्चों की तबीयत गर्मी के कारण खराब हो रही है…. टिहरी में सर्दी खांसी, बुखार, गला खराब के मरीजों की संख्या बढ़ रही है…..
Uttarakhand : डॉक्टर, मरीजों को दवा के साथ-साथ खान-पान एवं बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे हैं…. जिला अस्पताल बौराडी के सीएमएस का कहना है कि मौसम में एकदम बदलाव हुआ है….
MP Gehu Kharidi 2024 : किसानों के लिए अच्छी ख़बर, MSP पर गेंहूँ खरीदी की तारीख़ बढाई गई…
साथ ही वातावरण में धुंद-धूल एवं धुआं होने के चलते खांसी, बुखार, एलर्जी वाले बहुत ज्यादा पेशेंट अस्पताल पहुंच रहे हैं…. बताया कि मार्च से पहले प्रतिदिन तीन सौ से साढ़े तीन सौ तक ओपीडी रहती थी… जो कि मई माह में प्रतिदिन करीब 600 के पास पहुंच रही है।