
US Vice President Vance: भारत यात्रा पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, अक्षरधाम दर्शन से ताजमहल तक जानें पूरा शेड्यूल...
US Vice President Vance: नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी नीतियों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इन्हीं बदलावों के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की भारत यात्रा पर सोमवार सुबह भारत पहुंच रहे हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भी होंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, शुल्क, रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं होने की संभावना है।
US Vice President Vance: पीएम मोदी के साथ डिनर और द्विपक्षीय बैठक
उप-राष्ट्रपति वेंस सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। पीएम मोदी उनके और उनके परिवार के सम्मान में विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल हो सकते हैं।
US Vice President Vance: दिल्ली से जयपुर और आगरा तक
दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दर्शन करने के बाद वेंस और उनका परिवार जयपुर रवाना होगा। जयपुर में वे आमेर किला और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद 23 अप्रैल को वे आगरा पहुंचकर ताजमहल और शिल्पग्राम का भ्रमण करेंगे। आगरा से लौटकर वे जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे, जो कभी शाही अतिथि गृह हुआ करता था। 24 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार अमेरिका लौट जाएंगे।
US Vice President Vance: अमेरिका-भारत संबंधों में नया अध्याय
ट्रंप की ‘रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी’ के तहत अमेरिका अब न तो दोस्तों को छूट देता है, न दुश्मनों को। ऐसे में जेडी वेंस का भारत दौरा रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकते हैं।