
US Tariff War
US Tariff War: नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है और उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच जल्द व्यापार समझौता हो सकता है। ट्रंप ने 29 अप्रैल को व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया।
US Tariff War: उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता कर लेंगे।” एक अंग्रेजी समाचार चैनल के अनुसार, ट्रंप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन सप्ताह पहले व्हाइट हाउस आए थे और वे व्यापार समझौते के लिए इच्छुक हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस का दौरा किया था।
US Tariff War: ट्रंप का यह बयान अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस दावे के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने वाले शुरुआती देशों में होगा।
US Tariff War: गौरतलब है कि 2 अप्रैल 2025 को ट्रंप ने भारत, चीन सहित कई देशों पर व्यापक जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, 9 अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर 9 जुलाई 2025 तक 90 दिनों के लिए इन शुल्कों पर रोक लगा दी थी, क्योंकि लगभग 75 देशों ने व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था।
US Tariff War: वर्तमान में 2 अप्रैल को लागू 10 प्रतिशत मूल शुल्क प्रभावी है। इसके अलावा, इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लागू है। दूसरी ओर, अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध के बीच कई चीनी कंपनियों ने भारतीय निर्यातकों से संपर्क साधा है।