Donald Trump
US Nuclear Test: वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका जल्द ही परमाणु परीक्षण दोबारा शुरू कर सकता है। ट्रंप ने कहा कि रूस और चीन लगातार परमाणु गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में अमेरिका पीछे नहीं रहेगा। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “आपको बहुत जल्द पता चल जाएगा, हम कुछ परीक्षण करने वाले हैं। अगर दूसरे देश ऐसा कर रहे हैं, तो हम भी करेंगे।”
US Nuclear Test: ट्रंप ने इससे पहले पेंटागन को तत्काल परमाणु परीक्षण की तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक परमाणु हथियार भंडार है, जिसे उनके कार्यकाल के दौरान पूरी तरह अपग्रेड किया गया था।
US Nuclear Test: अमेरिका ने 1945 से 1992 तक कुल 1,054 परमाणु परीक्षण किए थे, जिनमें से अधिकांश नेवादा रेगिस्तान में हुए। 1992 में अमेरिकी कांग्रेस ने भूमिगत परीक्षणों पर रोक लगाई थी। हालांकि अमेरिका ने व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन अब तक उसकी पुष्टि नहीं की गई है।
US Nuclear Test: विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम वैश्विक अस्थिरता और पर्यावरणीय खतरे बढ़ा सकता है। वहीं, उनके समर्थक इसे रूस और चीन को कड़ा संदेश मानते हैं और कहते हैं कि यह कदम अमेरिका की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करेगा।






