
Urfi Javed
Urfi Javed: मुंबई: सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी स्टाइल और बेबाक अंदाज से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें वह अस्पताल में दर्द से कराहती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी लिप फिलर हटवाने की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। उनके होंठ और चेहरा काफी सूजा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वह हिम्मत से मुस्कराती भी दिखीं।
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह कोई फिल्टर नहीं है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यह वीडियो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है और इसे “अपने रिस्क पर देखें”।
Urfi Javed: क्यों हटवाए लिप फिलर
उर्फी ने बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र में लिप फिलर करवाया था, लेकिन वो गलत जगह पर इंजेक्ट हुआ था। अब 9 साल बाद उन्होंने इसे हटवाने का कठिन फैसला लिया। उर्फी का कहना है कि वह भविष्य में दोबारा फिलर्स करवाना चाहेंगी, लेकिन इस बार प्राकृतिक लुक के साथ और एक अनुभवी डॉक्टर की देखरेख में।
Urfi Javed: उर्फी की सलाह
उर्फी ने सभी को आगाह किया कि लिप फिलर जैसी कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं बेहद संवेदनशील होती हैं और इन्हें केवल अच्छे और प्रशिक्षित डॉक्टर से ही करवाना चाहिए। उन्होंने इसे “दर्दनाक अनुभव” बताया, लेकिन साथ ही यह भी जताया कि वे अपने फैसले को लेकर संतुष्ट हैं।
Urfi Javed: सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही उर्फी के फैंस हैरान रह गए और उन्हें हिम्मती बताते हुए कमेंट्स में उनके लिए दुआएं भेजीं। कई यूजर्स ने उर्फी की ईमानदारी और सचाई की तारीफ की कि वह बिना झिझक अपने अनुभव साझा करती हैं।