
UP Weather Update : घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार में लगाया ब्रेक, गलन भरी ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त...
हमीरपुर : UP Weather Update : आज बुधवार की सुबह हमीरपुर में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह करीब 7:30 बजे तक पूरा शहर कोहरे की चादर से ढका रहा, जिससे वाहन चालकों को हाईवे पर हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। वाहनों की रफ्तार में भी ब्रेक सा नजर आया, और सड़क पर दृश्यता में भारी कमी आ गई।
सर्दी और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछले कुछ दिनों से मौसम ने अपना रुतबा दिखाना शुरू किया है। सुबह-शाम की गहरी सर्दी ने लोगों को परेशान किया हुआ है, जबकि दो दिनों से सर्दी कुछ ज्यादा बढ़ गई है। रात में कोहरा इतना घना हो जाता है कि गलियां सूनी हो जाती हैं और चौराहों में सन्नाटा छा जाता है।
सर्दी के कारण बीमारी का बढ़ना
इतना ही नहीं, सुबह के समय टहलने वाले लोग भी घने कोहरे में परेशान होते नजर आए। वहीं, सर्दी के चलते मासूम बच्चे और बुजुर्ग भी परेशान हो रहे हैं। खांसी, जुकाम और पेट दर्द जैसी समस्याओं से लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह सर्दी जनजीवन को प्रभावित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रही है।