
UP Vidhansabha Monsoon Session 2025
UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें बताया गया है कि राज्यपाल ने 18वीं विधानसभा के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र के लिए 11 अगस्त को सुबह 11 बजे विधानसभा मंडप, विधानसभा भवन, लखनऊ में सत्र आहूत किया है।
UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 : बता दें कि हाल ही में कैबिनेट ने संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें विधानमंडल के दोनों सदनों के सत्र को आहूत करने की बात थी। इससे पहले 18 फरवरी को विधानमंडल का सत्र आयोजित हुआ था, जिसका समापन 12 मार्च को हुआ। इस मानसून सत्र में प्रदेश सरकार कई अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है, साथ ही अन्य विधायी कार्य भी पूरे किए जाएंगे।
UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 : सीएजी की सात रिपोर्ट सदन में-
कैबिनेट ने वित्त विभाग के उस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है, जिसमें विधानमंडल में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश करने के लिए राज्यपाल की अनुमति मांगी गई थी। मानसून सत्र के दौरान सीएजी की सात रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी, जो सरकारी योजनाओं और वित्तीय प्रबंधन की पारदर्शिता पर प्रकाश डालेंगी।
UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 : सत्र की तैयारियां जोरों पर-
मानसून सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्र के दौरान विभिन्न विधायी और गैर-विधायी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन बहस की उम्मीद जताई जा रही है। यह सत्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता के समक्ष रखने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.