
UP Shahjahanpur News
UP Shahjahanpur News : एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत से परिवार में मची चीख-पुकार
UP Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में दर्दनाक घटना हुई है। सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में गर्रा नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और तीसरा चचेरा भाई था। शाहजहांपुर में पड़ रही भीषण गर्मी जोकि 45/46 का पारा पार होने की वजह से गर्मी से परेशान बच्चे गर्रा नदी में नहाने चले गए जहां तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
UP Shahjahanpur News : मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई था। बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कांट थाना क्षेत्र के गांव परसनिया के रहने वाले राकेश के बेटे शिवम (10) और हरेंद्र (आठ) अपने चचेरे भाई शेषपाल (12) के साथ शनिवार सुबह करीब 11 बजे गर्रा नदी में नहाने के लिए बगैर बताकर निकल गए थे।
सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में पड़ने वाली गर्रा नदी में नहाते समय तीनों बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तैराकों की मदद से करीब तीन घंटे बाद बमुश्किल बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।